Home News गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम हटाया

गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम हटाया

by Sunaina Sharma

गूगल के द्वारा पेटीएम ऐप को प्ले स्टोर से हटा लिया गया है। पेटीएम ऐप सर्च करने पर प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि मोबाइल फोन में पहले से इंस्टॉल्ड पेटीएम एप पहले की तरह ही कार्य कर रहा है।

गूगल द्वारा Paytm और Paytm first games को गूगल प्ले स्टोर से गूगल की जुआ नीतियों (Google’s gambling policies) का उल्लंघन करने के कारण हटाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गूगल, पेटीएम एप डेवलपर के संपर्क में है। गूगल की नीतियों का पुनः अनुपालन करने तक यह अभी अस्थाई रूप से अनुपलब्ध है।

गूगल के द्वारा पेटीएम को गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाने का कारण अभी सामने नहीं आया है। हालांकि  गूगल ने शुक्रवार के दिन जुआ की नीतियों (Google’s gambling policy) से संबंधित एक ब्लॉग पोस्ट किया था। हालांकि पेटीएम से संबंधित अन्य एप्स Paytm Mall, Paytm money, Paytm for business, गूगल प्ले स्टोर पर अभी उपलब्ध है।

पेटीएम की तरफ से भी इस संबंध में गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम हटाए जाने पर कोई जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। पेटीएम ने ट्वीट के जरिए बताया है कि बहुत जल्द इसकी पुनः वापसी होगी।

You may also like

Leave a Comment

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00