Uttarakhand Board 2023: 16 मार्च से 6 अप्रैल चलेंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

0
978
School Students

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को 2023 के लिए बोर्ड परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है। सभापति आरके कुंवर की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में वर्ष 2023 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित हुआ। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं सोलह मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेंगी।

वहीं, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होंगी। बैठक में परिषद के सभापति आरके कुंवर, सचिव डॉ. नीता तिवारी, प्रभारी अपर निदेशक अंबा दत्त बलोदी एवं परीक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

देहरादून: LT भर्ती में दिव्यांगों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर रोक, फैसले के बाद आयोग अलग से जारी करेगा शेड्यूल

इस वर्ष 259340 विद्यार्थी देंगे परीक्षा 

बोर्ड परीक्षा 2023 के 40 एकल और 1210 मिश्रित समेत कुल 1250 परीक्षा केंद्रों पर 2,59,340 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के 1,32,104 और इंटरमीडिएट के 1,27,236 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रदेश में 198 संवेदनशील और 15 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 83 नए केंद्र बनाए गए हैं।

यहां देखें सैंपल पेपर

छात्र-छात्राएं www.ubse.uk.gov.in के old model question paper कॉर्नर में सैंपल पेपर देख सकते हैं। इनमें परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। साथ ही 2017, 2018, 2019, 2020 और 2022 के मॉडल उत्तर पुस्तिकाएं देखी जा सकती हैं। इससे पूर्व 2021 में कोरोना के चलते परीक्षा नहीं हुई थी। इन उत्तर पुस्तिकाओं को देख कर अच्छी तरह परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।