उत्तराखण्ड में चार धाम यात्रा 2023 में बस द्वारा कम बजट में की जा सकती है। यह यात्रा बस होगी, इस हेतु तीन श्रेणिया बनायी गई है। बस द्वारा श्रद्धालुओं को चारधाम के दर्शन कराया जायेगा। जिससे बजट यात्री कम मूल्य पर आरामदायक यात्रा कर पाएँ। यात्रा की दरें परिवहन विभाग द्वारा तय की गई है।
बस द्वारा प्रति यात्री लग्जरी बस का किराया ₹5700 है। 10 दिनों की यात्रा सरकार की निगरानी में रोटेशन समिति कराएगी। इस वर्ष Uttarkhand Char Dham चार धाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। चारधाम यात्रा के सड़क मार्ग का किराया तय हो गया है। फ़िलहाल बस सेवा की बुकिंग ऋषिकेश में ऑफलाइन होगी।
दस दिवसीय यात्रा ऋषिकेश से शुरू होकर बस वापस ऋषिकेश में ही यात्रियों को लेकर आयेगी, यात्रा का रूट विवरण।
ऋषिकेश-बड़कोट (रात्रि विश्राम)
बड़कोट से यमुनोत्री धाम दर्शन, वापस बड़कोट में विश्राम (रात्रि विश्राम)
बड़कोट से उत्तरकाशी (रात्रि विश्राम)
उत्तरकाशी से गंगोत्री दर्शन, वापस उत्तरकाशी रात्रि विश्राम)
उत्तरकाशी से सोनप्रयाग या गुप्तकाशी (रात्रि विश्राम)
गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम (रात्रि विश्राम)
केदारनाथ से सोनप्रयाग या गुप्तकाशी (रात्रि विश्राम)
सोनप्रयाग या गुप्तकाशी से पीपलकोटी ( रात्रि विश्राम)
पीपलकोटी से बदरीनाथ धाम, पुनः वापस पीपलकोटी (रात्रि विश्राम)
पीपलकोटी से ऋषिकेश (ड्राप)
पंजीकरण और यात्रा आरंभ स्थल:
नया ट्रांजिट कैंप (निकट आईएसबीटी रोड), ऋषिकेश, New Transit Camp, Near ISBT Road, Rishikesh
बस सेवा की अधिकृत दरें
चारधाम यात्रा
₹3850:थ्री बाई टू
₹4300:टू बाई टू साधारण
₹5700:टू बाई टू पुश बैक
तीन धाम यात्रा
₹3150:थ्री बाई टू बस
₹3500: टू बाई टू साधारण
₹4660: टू बाई टू पुश बैक
दो धाम यात्रा
₹2240: थ्री बाई टू बस
₹2530 – टू बाई टू साधारण
₹3300: टू बाई टू पुश बैक
विशेष दो धाम (गंगोत्री-बद्रीनाथ)
₹2920: थ्री बाई टू बस
₹3250: टू बाई टू साधारण
₹4300: टू बाई टू पुश बैक
एक धाम
₹1520: थ्री बाई टू बस
₹1730: टू बाई टू साधारण
₹2250: टू बाई टू पुश बैक
देखें वीडियो: