चारधाम यात्रा 2025: पहले दिन 1.65 लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण, इस बार नई व्यवस्थाएं

0
53
kedarnath dham

चारधाम यात्रा का पंजीकरण शुरू होते ही श्रद्धालुओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पहले ही दिन 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराकर अपनी यात्रा सुनिश्चित कर ली।

इस बार 30 अप्रैल से यात्रा का शुभारंभ होगा, जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे। 10 मई को केदारनाथ और 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

तीर्थयात्रियों की पहली पसंद बना केदारनाथ धाम

पंजीकरण के पहले दिन ही केदारनाथ धाम सबसे अधिक श्रद्धालुओं की पसंद बना। यहाँ 53,570 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया, जो सभी धामों में सबसे अधिक है।

इसके अलावा, अन्य धामों में भी अच्छी संख्या में पंजीकरण हुए:
➡️ बद्रीनाथ धाम – 49,385 पंजीकरण
➡️ गंगोत्री धाम – 30,933 पंजीकरण
➡️ यमुनोत्री धाम – 30,224 पंजीकरण

कैसे करें पंजीकरण?

पर्यटन विभाग ने पंजीकरण की प्रक्रिया को डिजिटल रूप से आसान और सुरक्षित बनाया है। तीर्थयात्री Tourist Care Uttarakhand मोबाइल ऐप या पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

किसी भी समस्या की स्थिति में टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर संपर्क किया जा सकता है।

हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग अप्रैल से शुरू

पर्यटन विभाग ने जानकारी दी है कि केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। श्रद्धालु हेलीकॉप्टर टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं, जिससे उन्हें कठिन पैदल यात्रा से बचने में सुविधा होगी।

Chardham Yatra, Kedarnath Registration, Badrinath Yatra, Gangotri Yatra, Yamunotri Yatra, Uttarakhand Tourism, Chardham 2025, Kedarnath Helicopter Booking, Chardham Online Registration, Chardham Yatra Updates, Religious Tourism, Hindu Pilgrimage, Kedarnath Temple, Badrinath Temple, Gangotri Temple, Yamunotri Temple, Char Dham Registration, Uttarakhand Travel, Chardham Yatra Helpline, Spiritual Journey, Pilgrimage India, Tourism in Uttarakhand, Himalayan Temples, Religious Travel, Devotional Tourism, Yatra Guide, Char Dham Yatra Packages, Helicopter Services Kedarnath, Chardham Yatra Start Date, Uttarakhand News, Chardham Yatra 2025 Registration

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here