उत्तर भारत, नेपाल, चीन देश में फैला हिमालय पर्वत कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण है। हिमालय से कई नदियां निकलती हैं, जो कई लोगों तक पानी का संचार करती हैं, हिमालय में कई औषधियाँ पाई जाती हैं। इसके अलावा साहसिक खेलों के मामले में भी हिमालय कई मायनों में बेहद रोचक जगह हैं। इसी हिमालय की गोद में कई बेहद खूबसूसरत ट्रेक भी हैं जिनके बारे में हम इस पोस्ट में बात करेंगे।
केदारनाथ ट्रेक, उत्तराखंड (Kedarnath Trek, Uttarakhand)
केदारनाथ उत्तराखंड में स्थित भगवान शिव के पंच केदार केदारनाथ, मध्यमहेश्वर, तुंगनाथ, रुद्रनाथ और कल्पेश्वर में प्रथम केदार के रूप में पूजा जाता है। इसके अलावा यह मंदिर उत्तराखंड में की जाने वाली छोटा चार धाम यात्रा का भी हिस्सा है। यह केदारनाथ मंदिर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से ग्यारवें ज्योतिर्लिंग के रूप में भी पूजा जाता है। केदारनाथ भगवान शिव के सबसे प्रसिद्ध मन्दिरो में से एक है।
यह मंदिर साल में सिर्फ 06 महीने के लिए ही खुला रहता है। और इस बीच यहाँ लाखों श्रद्धालु आते हैं। बाकी के 06 महीनें केदारनाथ की पूजा उखीमठ मंदिर के ओंकारेश्वर मंदिर में की जाती है।
केदारनाथ धाम पहुँचने के लिए लगभग 16-17 किलोमीटर का पैदल मार्ग तय करके जाना पड़ता है। एक समय था जब केदारनाथ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को फिटनेस सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी था क्योंकि उस समय केदारनाथ की पैदल बहुत ज्यादा कठिन थी। लेकिन अब 2013 की प्राकृतिक आपदा के बाद केदारनाथ के पैदल मार्ग को बहुत आसान बना दिया गया है। वर्तमान में आप केदारनाथ की 16 किलोमीटर पैदल यात्रा बड़े आराम से कुछ घंटों में ही पूरी कर सकते है।
केदारनाथ की पैदल यात्रा को आप आसान और मध्यम स्तर का पैदल ट्रेक मान सकते है। आसान इसलिये की वर्तमान में केदारनाथ ट्रेक के लिए पूरे रास्ते मे पक्की सड़क का निर्माण कर दिया गया है। और मध्यम इसलिए कि 16 किलोमीटर ले ट्रेक के दौरान आपको बहुत सारी जगहों पर बेहद स्टीप चढ़ाई करनी पड़ सकती है।
केदारनाथ जाने से पहले आपको पंजीकरण करना आवश्यक है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से पंजीकरण कर सकते हैं।