कल होगी आईपीएल 2020 के पहले मैच की शुरुवात, यह मैच ‘मुंबई इंडियंस’ और ‘चेन्नई सुपरकिंग्स’ के बीच खेला जायेगा। भारतीय समय के अनुसार मैच शाम को 7:30pm से शुरू होगा। लम्बे इंतजार के बाद सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल 2020 बहुत रोमांचक और मजेदार होने वाला है ।
BCCI के सेक्रेटरी ‘जय शाह’ ने ट्वीट करके ग्राउंड की कुछ तस्वीर साझा की पहला मैच ‘शेख ज़ायेद स्टेडियम’ (uae) में खेला जायेगा ।
3 more days to go!
What a spectacular and breathtaking view from the stadiums in Dubai and Abu Dhabi.
United Arab Emirates looks all set to host the most awaited tournament of the year #IPL2020. The world is ready, so are we! @IPL @BCCI @SGanguly99 @ThakurArunS pic.twitter.com/L3mE65arFH
— Jay Shah (@JayShah) September 16, 2020
कल खेले जाने वाले इस मैच में प्लेइंग 11 इस प्रकार हो सकता है-
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (c), क्रिस लीन , हार्दिक पंड्या , क्विंटन डिकॉक(w) , शेर्फने रदरफोर्ड , आदित्य टारे , जेम्स पेटिसन , बूमराह, ट्रेंट बोल्ट , नाथन काउंटर नील , मिचेल मैक्लेघन ।
चेन्नई सुपर किंग्स – महेंद्र सिंह धोनी (c), फेफ डुप्लेसी , अम्बाती रायडू , केदार जादव , शेन वाटसन , रविंद्र जडेजा , मुरली विजय , जोश हैज़लवुड , लुंगी नगदी , इमरान ताहिर ।