क्यों बैठे पूर्व मुख्यमंत्री मौन व्रत पर

by कुमार
519 views


What former CM Harish Rawat said about CM Trivendra

देहरादून।

    • पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव

हरीश रावत

    • ने किसानों से जुड़े केंद्र सरकार के तीन बिलों को किसानों के खिलाफ साजिश बताया है। इसके विरोध में वह 18 सितंबर से गांधी पार्क के गेट पर मौन व्रत पर बैठे, यह मौन व्रत का कार्यक्रम 2 घंटे का था।

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने लोकसभा में तीन किसान कानून पारित करने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ गांधी पार्क के प्रवेश द्वार पर मौन व्रत का शुभारंभ किया है। सुबह 10 बजे मौन व्रत से पहले पत्रकारों से बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि मोदी सरकार की सहयोगी अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने किसानों के खिलाफ फैसले के कारण इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बड़े किसनों के साथ खड़ी है। उसे छोटे,मझोले करोड़ों किसानों की चिंता नहीं है। इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस किसान समिति के अध्यक्ष सुनील राठी ने बताया कि किसान कांग्रेस उत्तराखंड में राज्य स्तरीय आंदोलन करेगी। किसान हक की लड़ाई पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में लड़ी जाएगी। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी, प्रभुलाल बहुगुणा, सुरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद थे।



Related Articles

Leave a Comment

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.