1. आप का बिजली गारंटी कार्ड अभियान की 10 हजार कार्यकर्ताओं के हाथों में कमान !
आप प्रभारी ने बताया आप के बिजली योद्धा अरविंद केजरीवाल की चार गारंटी को आज से पूरे उत्तराखंड में घर घर तक ले जाने का काम करेंगे। आप कार्यकर्ता 20 लाख घरों तक अरविंद केजरीवाल की गारंटी को लेकर जाएंगे।
2. कोविड अनाथ बच्चों को वात्सल्य योजना का जल्द लाभ !
योजना के तहत मिलने वाले भत्ते की पहली किस्त अगस्त महीने में ही मिल जाएगी। इसके तहत इन बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और खाद्यान की निशुल्क सुविधा के साथ ही प्रति माह तीन हजार रुपये का भत्ता प्रदान किया जाना है।
3. हरिद्वार के उद्यमियों ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांगपत्र !
मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान उद्यमियों ने धारा-143 समाप्त करने, परचेज पालिसी की दोबारा से समीक्षा कर संशोधन करने समेत कई मांगों को उठाया है।
4. डॅ. अरुण जोशी को प्राचार्य बनने पर बधाई दी !
जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी को नियुक्ति पर बधाई दी। उन्होंने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल को समस्त सुविधाओं से सुसज्जित कर बेहतर इलाज दिलवाने के लिए प्रयासरत रहने की प्रतिबद्धता जाहिर की।
5. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 35 युवाओं का लोन स्वीकृत !
साइबर कैफे, डेयरी, फार्मिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर सहित अन्य स्वरोजगार के लिए जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी ने 35 युवाओं का ऑनलाइन साक्षात्कार कर लोन स्वीकृत किया है।
6. चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन कारोबारियों का प्रदर्शन !
इस मौके पर सभी कोरोबारियों ने सरकार की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की और चारधाम यात्रा शीघ्र प्ररांभ न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
7. तीसरी लहर से निपटने को तैयार है विभाग : डा. भारती!
अपर निदेशक चिकित्सा और स्वास्थ्य गढ़वाल मंडल डा. भारती राणा ने सरकारी चिकित्सालय ऋषिकेश का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
8. नैनीताल: बिना मास्क घूमते दिखे तो करानी होगी कोरोना जांच !
शहर में यदि स्थानीय लोग या सैलानी बगैर मास्क के घूमते मिले तो उनकी अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच कराई जाएगी। संक्रमित मिलने पर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा।
9. उत्तराखंड: जान हथेली पर रखकर काठ के पुलों से नदियों को पार कर रहे पिथौरागढ़ के लोग !
तकनीक के इस दौर में जहां एक तरफ दुनिया के कई देश समुद्र में शहर बसा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चीन और नेपाल से सटे सीमांत पिथौरागढ़ जिले के लोग काठ के पुलों से आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं।
10. हरकी दून बनेगा प्रदेश का पहला ट्रेकिंग क्लस्टर, साहसिक पर्यटन को मिलेगी रफ्तार !
इसके लिए अंगोड़ा गांव में पर्यटन विभाग ने जमीन चिन्हित कर ली है। दो माह में यह क्लस्टर तैयार हो जाएगा।
11. यूपीसीएल के घोटालों की खुलेगी फाइल, मंत्री हरक ने दिए कार्रवाई के निर्देश !
पारदर्शिता को बढ़ावा देने के साथ ही यूपीसीएल को घाटे में लाने के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
12. फीस एक्ट: उत्तराखंड में स्कूलों को शुल्क खुद तय करने का दिया जा सकता है अधिकार !
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देश के बाद विभाग की ओर से अब इसका ड्राफ्ट फाइनल कर इसे शासन को भेजा गया है।
13. गोपेश्वर थाने में महिला हेल्प डेस्क और बाल मित्र पुलिस थाना शुरू !
पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने शुक्रवार को विधिवत रूप से हेल्प डेस्क और बाल मित्र पुलिस थाने का शुभारंभ किया।
14. जल्द दिलाइ जाएगी रोङवेज में मृतक आश्रितों को नौकरी: गहतोड़ी !
संविदा, विशेष श्रेणी कर्मचारियों ने नियमितीकरण और मृतक आश्रितों ने अनुकंपा पर नौकरी देने पर लगा प्रतिबंध हटाकर नौकरी दिलाने की मांग की।
15. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन के लिए जारी किए 34 करोड़ रुपये !
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति संवेदनशील है। उनकी समस्त समस्याओं का समाधान करने के लिये राज्य सरकार तत्पर है।