उत्तराखंड में कोविड के मरीज होम आइसोलेशन मैं रह सकते है। वर्तमान सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है प्रदेश मैं कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अभी तक यह 9000 के पास पहुंच गयी है। वर्तमान मैं चल रहे केसो की संख्या लगभग 3000 है 5000 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। लगभग 17 कोविड अस्पताल और कुछ हेल्थ सेण्टर कोविद 19 का इलाज प्रदेश मैं कर रहे है। वही हर जिले मैं कोविड केयर सेण्टर बनाये गए है। जिनकी संख्या 363 है इनमें 25000 से अधिक बेड की सुविधा है। क्योकि यह मांग पहले से की गयी थी प्रदेश सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है।
मुख्यमंत्री का कहना था की – प्रदेश मैं कोरोना के इलाज के लिए पर्याप्त सुविधा है। लोगो की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने उधम सिंह नगर और हरिद्वार मैं औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से विशेष सावधानी बरतने को कहा है। (त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री )