Home Career 15 फरवरी से होगी सेना की ओपन भर्ती रैली रानीखेत में

15 फरवरी से होगी सेना की ओपन भर्ती रैली रानीखेत में

by Diwakar Rautela

रानीखेत : सेना की 15 फरवरी से प्रस्तावित ओपन भर्ती रैली की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। भर्ती रैली रानीखेत स्थित सोमनाथ मैदान में होगी। भर्ती एआरओ पिथौरागढ़ की ओर से कराई जा रही है। रैली में कुमाऊं के युवा देश सेवा का जज्बा लेकर यहां पहुंचेंगे। संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने यहां सैन्य और प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक करके भर्ती रैली की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।

भर्ती रैली 15 फरवरी से 10 मार्च तक होगी इसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के युवा किस्मत आजमाएंगे। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने तमाम विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर भर्ती रैली की तमाम व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। तय किया गया कि भर्ती के लिए आने वाले युवाओं के ठहरने की व्यवस्था नगर के विभिन्न विद्यालयों में की जाएगी। भर्ती युुवाओं से टैक्सियों, बसों, होटलों में अधिक किराया न वसूला जाए इसके लिए टीम गठित की जाएगी। छावनी परिषद से भर्ती के दौरान अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करेगा। तैयारी बैठक में लोनिवि, जल संस्थान, कैंट, शिक्षा, परिवहन आदि विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधि और टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों के अलावा एआरओ पिथौरागढ़ के कर्नल भाष्कर तोमर, सूबेदार मेजर केडी पडलिया मौजूद रहे।

संबन्धित खबरें

[ad id=’11174′]

15 फ़रवरी से रानीखेत में हो रही आर्मी भर्ती कार्यक्रम की जानकारी लें

You may also like

Leave a Comment

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00