15 फ़रवरी से रानीखेत में हो रही आर्मी भर्ती कार्यक्रम की जानकारी लें

by Diwakar Rautela
2 views


 उत्तराखंड में रानीखेत में 15 फरवरी से शुरू हो रही है आर्मी भर्ती, पढ़िए पूरी जानकारी…

उत्तराखंड के युवाओं के पास सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर है। केआरसी रानीखेत में 15 फरवरी से प्रस्तावित सेना भर्ती रैली की तैयारियां जोरों पर हैं। भर्ती रैली में कुमाऊं के सभी छह जिलों के युवाओं को भाग्य आजमाने का मौका मिलेगा।

कोरोना काल को देखते हुए भर्ती रैली में अधिक भीड़ न जुटने देने के मकसद से जिलों के नौजवानों की अलग-अलग दिन तहसीलवार भर्ती की जाएगी। 10 मार्च तक प्रस्तावित भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस भर्ती रैली में 72 घंटे पूर्व की कोरोना रिपोर्ट दिखाने वाले युवाओं को ही भर्ती में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

कार्यक्रम के अनुसार

15 फरवरी को पिथौरागढ़ की तहसील धारचूला, गणाई गंगोली,

16 फरवरी को मुनस्यारी, थल, बेरीनाग,

17 फरवरी को डीडीहाट, देवलथल, कनालीछीना,

18 फरवरी को गंगोलीहाट व बंगापानी के युवाओं की भर्ती होगी।

19 फरवरी को चम्पावत जिले की तहसील लोहाघाट,

20 फरवरी को चम्पावत, बाराकोट,

21 फरवरी को पूर्णागिरी व तहसील पाटी,

22 फरवरी को पिथौरागढ़ जिले की तहसील पिथौरागढ़,

24 फरवरी को अल्मोड़ा जिले की तहसील अल्मोड़ा, भिकियासैंण,

25 फरवरी को चौखुटिया, सल्ट, रानीखेत,

26 फरवरी को द्वाराहाट, सोमेश्वर, जैंती व तहसील भनोली तथा

27 फरवरी को बागेश्वर जिले की तहसील बागेश्वर, कांडा तहसीलों के युवाओं की भर्ती होगी।

1 मार्च को बागेश्वर की कपकोट व गरुड़,

2 मार्च को ऊधमसिंहनगर की काशीपुर, बाजपुर, किच्छा, सितारगंज,

3 मार्च को जसपुर, गदरपुर और खटीमा तहसील,

4 मार्च को नैनीताल जिले की तहसील नैनीताल, धारी,

5 मार्च को हल्द्वानी, रामनगर,

6 मार्च को कोश्याकुटौली, बेतालघाट, कालाढूंगी व लालकुआं तहसील के नौजवानों की भर्ती होगी।

इसके अतिरिक्त सैनिक ट्रेडमैन के पदों लिए 7 मार्च को अल्मोड़ा जिले की समस्त तहसीलों,

8 मार्च को बागेश्वर और नैनीताल जिले की समस्त तहसीलों,

9 मार्च को ऊधमसिंहनगर की समस्त तहसीलों के युवाओं को भर्ती में भाग्य आजमाने का मौका मिलेगा।

और भर्ती रैली के अंतिम दिन 10 मार्च को अल्मोड़ा, बागेश्वर, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल जिलों की समस्त तहसीलों के युवाओं के लिए तकनीकी भर्ती का आयोजन किया जाएगा।

[ad id=’11174′]

यह भी पढ़ें

15 फरवरी से होगी सेना की ओपन भर्ती रैली रानीखेत में



Related Articles

Leave a Reply

error:
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00
%d bloggers like this:

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.