Home Miscellaneous एक मार्च से उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में बदलेगा ओपीडी का समय

एक मार्च से उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में बदलेगा ओपीडी का समय

by Diwakar Rautela

उत्तराखंड, एक मार्च से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय बदल जाएगा। अब नवंबर तक ओपीडी सुबह आठ बजे से शुरू होगी। ऐसे में मरीजों को नई समय सारणी के अनुरूप ही देखा जाएगा। उत्तराखंड में मौसम में लगातार गरमाहट आने लगी है, जिसे देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज के टीचिंग अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय बदलने जा रहा है।

मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय। देहरादून के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत ने बताया कि अभी तक ओपीडी सुबह नौ बजे शुरू होती थी और चिकित्सक तीन बजे तक मरीज देखते थे। एक मार्च से गॢमयों की समय सारिणी लागू हो जाती है। जिसके तहत ओपीडी सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक चलेगी। पंजीकरण सुबह आठ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक ही होंगे। इसी तरह आपातकालीन मामलों को छोड़कर एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी के अलावा विभिन्न पैथोलॉजी जांच भी सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ही की जाएंगी। दवा काउंटर बंद होने का समय ढाई बजे होगा।

[ad id=’11174′]

You may also like

Leave a Comment

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00