नैनीताल चिड़ियाघर का प्रशिक्षणार्थियों ने किया भ्रमण
नैनीताल के चिड़ियाघर में हल्द्वानी के वानिकी अकादमी प्रशिक्षण के प्रशिक्षार्थी चिड़ियाघर देखने के लिए। इस दौरान उन्होंने वन्यजीवों और पक्षियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही विभिन्न वन्यजीवों के व्यवहार, खान पान आदि के बारे में भी बताया गया।
देखिये नैनीताल ज़ू की जानकारी देता विडियो ?
वन्यजीवों की छात्रों को दी जानकारी
रामनगर (नैनीताल)। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार की रिंगोड़ा गांव स्थित आर्ट गैलरी में कौशल एकेडमी के पैरा मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने वन्यजीवों के बारे में जाना। विद्यार्थियों ने कॉर्बेट पार्क की जैव विविधता को भी समझा। वन्य जीव प्रेमी और फोटोग्राफर दीप रजवार ने बताया कि वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के लिए खतरा उठाना पढ़ता है। इससे पहले पक्षी विशेषज्ञ राजेश भट्ट, बची सिंह बिष्ट ने भी आगंतुकों को वन्यजीवों की जानकारी दी।
[ad id=’11174′]