विश्वविद्यालयों ने अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर तिथियां घोषित की।

0
126

 

केंद्र सरकार के अनलॉक-4 की गाइड लाइन जारी होने के बाद, फिर से प्रदेश के विश्वविद्यालयों ने अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर तिथियां घोषित कर दी हैं। सभी विश्वविद्यालय यूजीसी और केंद्र सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए, परीक्षाएं समय पर संपन्न कराना चाहते हैं। प्रदेश भर के प्रमुख विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा 14 सितंबर से शुरू होंगी।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने भी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 14 सितंबर से कराने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ पी एस नेगी ने बताया कि विश्वविद्यालय, केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षाएं 14 सितंबर से आयोजित होगीं। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों को कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

वही कुमाऊं विश्वविद्यालय और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने भी सभी पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर व अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 14 सितंबर से आयोजित कराने हेतु तिथियां घोषित कर दी हैं।

आप परीक्षाओं का पूरा विवरण विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं-

Kumaon University – www.kunainital.ac.in

Uttarakhand Open University- www.uou.ac.in
Sri Dev Suman University- www.sdsuv.ac.in


उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के लिए फ़ेसबुक पेज से जुड़ें।