18GB रैम के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 5, जानें डीटेल्स

0
138
assus rog phone 5 review

हैंडसेट निर्माता कंपनी Asus भारत में 10 मार्च को अपने नए स्मार्टफोन असूस रोग फोन 5 को लॉन्च करने वाली है। अब इस आगामी स्मार्टफोन को गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है और इस लिस्टिंग को मायस्मार्टप्राइस द्वारा स्पॉट किया गया है।

गीकबेंच लिस्टिंग से असूस रोग फोन 5 के रैम के बारे में बड़ी जानकारी मिली है, पता चला है कि यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 18 जीबी रैम के साथ आएगा। लिस्टिंग से एंड्रॉयड वर्जन के बारे में भी पता चला है जिस बात की जानकारी पहले से ही थी। ऐसी उम्मीद है कि फोन के 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है,

ASUS ROG Phone 5 Specifications

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस आगामी असूस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर (Qualcomm Snapdragon 888 5G) का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा 65 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000 mAh की बैटरी मिल सकती है। लीक रेंडर और लाइव इमेज से इस बात का संकेत मिलता है कि फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।

याद दिला दें कि लास्ट-जेनरेशन ASUS ROG Phone 3 स्मार्टफोन में कंपनी ने 144 हर्ट्ज ओलेड स्क्रीन दी थी। बता दें कि ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर असूस रोग फोन 5 के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट भी तैयार की गई है। यह फोन 10 मार्च भारतीय समयानुसार शाम 4:15 बजे लॉन्च किया जाएगा।

Asus ROG Phone 5 स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस Qualcomm Snapdragon 888
डिस्प्ले 6.7 inches (17.01 cm)
स्टोरेज 128 GB
कैमरा 108 MP + 20 MP + 5 MP
बैटरी 6000 mAh
price_in_india 60350
रैम 12 GB, 12 GB

पुरे स्पेसिफिकेशन्स पढ़े –

Asus ROG Phone 5 एक बढ़िया स्मार्टफोन फोन है। इसका वजन 250 grams है और इसकी मोटाई 9.9 mm है। Asus ROG Phone 5 में 6.7 inches (17.01 cm) और 1080 x 2400 Pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो है। इसमें 12.0 का रैम और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए तक बढ़ा सकते हैं। Asus का यह हैंडसेट Android v11 (Q) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000 mAh बैटरी दी गई है।

फोन में Octa core (2.84 GHz, Single core, Kryo 680 + 2.42 GHz, Tri core, Kryo 680 + 1.8 GHz, Quad core, Kryo 680) प्रोसेसर है और अड्रेनो Adreno 660 जीपीयू दिया गया है। कैमरे की बात करें तो Asus ROG Phone 5 में अपर्चर के साथ 108.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 108 MP + 20 MP + 5 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है।

इस डिवाइस में Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass सेंसर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G supported by device (network not rolled-out in India), 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं। Asus ROG Phone 5 की भारत में कीमत 60350 है।

[ad id=’11174′]