Home Miscellaneous स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 हेतु प्रधानमंत्री करेंगे छावनी परिषद अल्मोड़ा को सम्मानित।

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 हेतु प्रधानमंत्री करेंगे छावनी परिषद अल्मोड़ा को सम्मानित।

भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 हेतु अल्मोड़ा छावनी को नामित किया गया है। इस हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छावनी परिषद अल्मोड़ा को सम्मानित करेंगे।

कैंट बोर्ड की मुख्य अधिशासी अधिकारी श्रीमती आकांक्षा तिवारी ने बताया की अल्मोड़ा छावनी को पुरस्कार हेतु नामित किया गया है, इस बात से अल्मोड़ा सहित पूरे उत्तराखंड में खुशी का माहौल है। श्रीमती तिवारी ने इसका श्रेय अल्मोड़ा की जनता और छावनी के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देते हुये बताया कि अल्मोड़ा छावनी निरन्तर बेहतरीन होने के लिए प्रयासरत है और पिछले 3 सालों में अल्मोड़ा छावनी ने जनहित में बेहतरीन काम किए हैं, इसी वजह से छावनी देश में अपना वर्चस्व कायम किए हुये है।

कैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री जंग बहादुर थापा ने बताया की जनता का सहयोग हमेशा मिलता रहा है। इसीलिए अल्मोड़ा छावनी नित नई उचाइयों को छूने हेतु प्रयासरत है। यह सुखद खबर समस्त अल्मोड़ा को गौरवान्वित करने वाली है।

वहीं कैंट बोर्ड की सदस्या श्रीमती विनीता लखचौरा ने इसको कैंट की जनता और समस्त स्टाफ के कठिन परिश्रम का नतीजा माना है।

श्री राजेश बिष्ट स्वच्छता निरीक्षक ने बताया की हमारी टीम छावनी को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में दिन रात लगी है, जिसमें स्थानीय नागरिकों का सहयोग काबिले तारीफ है।

ज्ञातव्य है की अल्मोड़ा छावनी को 2018 में भारत की दूसरी सर्वश्रेष्ठ छावनी का पुरस्कार मिला था जिससे छावनी को पूरे देश में गौरव प्राप्त हुआ था

You may also like

Leave a Comment

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00