बॉलीवुड में छा गए उत्तराखंड में भवाली के हिमांशु भट्ट। पहाड़ के बेटे आज हर क्षेत्र में अपना नाम कर रहे हैं, और अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। पहाड़ के नाम कईं कामयाबी जुडी हुई हैं। यह भी जानना जरुरी है, कि ये कामयाबी पहाड़ के बेटों को अपने दम पर मिली है, आज हम पहाड़ के जिस बेटे के बारे में आपको बता रहे हैं, उन्होंने बहुत कम समय में अपनी पहचान बॉलीवुड में बनाई है।
हिमांशु पिछले दस सालों से मायानगरी में काम कर रहे हैं। उन्होंने 80 से ज्यादा विज्ञापनों में काम किया है।
हिमांशु फिल्म में अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण के साथ भी नज़र आये हैं। हिमांशु को एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक नैनीताल स्थित डीएसबी कैंपस में पढ़ाई के दौरान चढ़ा। पढाई पूरी करने के बाद वो मुंबई आ गए। उन्होंने एक वेब सीरीज में भी काम किया है। उस वेब सीरीज मे हिमांशु मेन लीड में नज़र आएंगे। हिमांशु के पिता का निधन काफी साल पहले हो गया था, उनके पिता उद्योग विभाग में अफसर के पद पर तैनात थे, और माता प्रेमा भट्ट सेनोटोरियम से सेवानिवृत्त हो चुकी हैँ। हिमांशु ने इस फिल्म में रोल अपने दमदार अभिनय की बदौलत हांसिल किया है।
अपनी नयी फिल्म सड़क 2, में हिमांशु संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर के साथ नज़र आएंगे, हिमांशु का कहना है की फिल्म की सभी स्टार कास्ट ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया, संजय दत्त और महेश भट्ट से उन्हें काम के बारे में बहुत सीखने को मिला।
.
HIMASHU BAHTT : BIO
ACTOR, SINGER
Mumbai based Actor and Mode, done lots of prints adds and appeared in lots of TV Commercials and. worked in movie “LOGIN”, directed by Sanjeev Reddy, Recently completed – Sadak2 by Mahesh Bhatt.
WORK EXCOMMERCIALS ADDS for :
INTERNATIONAL COMMERCIALS ADDS for DUBAI N ARUB COUNTRIES
TWO TV COMMERCIAL for CADBURY ECLAIRS, VODAFONE SHOT IN MALAYSIA, BAJAJ DISCOVER BIKE, FROOTI, HUNDAI I 20 CAR SHOT IN DUBAI, SPRITE SHOT IN MALAYSIA, PANASONIC CAMERA, INTEX ELECTRONICS, POLO MINT, YAHAMA BIKE, PARAGON, ARCHIES DEO, BANK OF BARODA, AIRTEL, SAFARI CHOCOLATE, APOLO HOSPITAL N LOTS OF OTHER ADDS……
PRINTS ADDS For:
TATA INDICOM, SIYARAMS, VODAFONE, LEVIS, APOLO HOSPITAL, FAST TRACK, DJNC, WORLD GOLD COUNCIL, reliance, Stranded Chartered Bank, CADBURY ECLAIRS, BIG BAZAAR, PARLE CHIPS, AIRTEL, VODAFONE, LUX WTH PRIYANKA CHOPRA,RELIANCE WEB WORLD, LIFE STYLE JUNCTION, N LOTS OF OTHER PRINTS ADDS