Home Entertainment कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने रिंगौड़ा पर्यटन जोन का नाम बदलकर गर्जिया जोन कर दिया।अब इस नाम से होगी ऑनलाइन बुकिंग

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने रिंगौड़ा पर्यटन जोन का नाम बदलकर गर्जिया जोन कर दिया।अब इस नाम से होगी ऑनलाइन बुकिंग

by Suchita Vishavkarma

रिंगौड़ा जोन का नाम बदलकर किया गर्जिया, एक नवंबर से होगी ऑनलाइन बुकिंग
सुबह-शाम 30-30 जिप्सियों से होगी जंगल सफारी

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) प्रशासन ने रिंगौड़ा पर्यटन जोन का नाम बदलकर गर्जिया जोन कर दिया है। इस नए जोन का प्रवेश द्वार भी गर्जिया से कर दिया गया है। नए जोन के लिए ऑनलाइन बुकिंग पहली नवंबर से शुरू हो जाएगी।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के दबाव को कम करने के लिए सीटीआर प्रशासन ने रिंगौड़ा पर्यटन जोन विकसित किया। इसे सीटीआर के बफर जोन में बनाया गया है। एनटीसीए और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से इस नए जोन की अनुमति मिलने के बाद सीटीआर प्रशासन अब 15 नवंबर से इस जोन को शुरू कर रहा है।

पहले इस जोन का नाम रिंगौड़ा रखा गया था और जोन का गेट भी रिंगौड़ा गांव के आसपास से खोलने पर विचार चल रहा था। रिंगौड़ा के आसपास गेट खोलने से वहां जाम समेत अन्य अव्यवस्थाएं होने की आशंका थी।

इसे देखते हुए सीटीआर प्रशासन गर्जिया से नए पर्यटन जोन का गेट खोल रहा है। सीटीआर निदेशक राहुल ने बताया कि नए पर्यटन जोन गर्जिया की ऑनलाइन बुकिंग एक नवंबर से शुरू की जा रही है। सुबह-शाम की पाली में 30-30 जिप्सियों से जंगल सफारी होगी।

You may also like

Leave a Comment

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00