नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के डेलीगेट्स अधिवेशन में उत्तराखंड में रेल मंडल मुख्यालय बनाए जाने पर चर्चा की गई। मीडियाकर्मियों से रूबरू यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि देहरादून में उपमंडल बनाने की बात तो हो रही है, लेकिन जिस तरीके से उत्तराखंड में रेल यातायात के विकास को लेकर तमाम कदम उठाए गए हैं।
राष्ट्रीय महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि पहले पूरे देश में रेलवे के नौ जोन थे, लेकिन समय के साथ ही अब रेलवे जोन की संख्या के साथ ही मंडल मुख्यालयों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। अधिक से अधिक मंडल मुख्यालयों का गठन किए जाने से रेल यातायात को बेहतर बनाने के साथ ही यात्री सुविधाओं को भी तेजी से विकसित किया जा सकेगा।
बता दें, उत्तराखंड में रेल मंडल मुख्यालय बनाए जाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। वर्तमान में रेल मंडल मुख्यालय मुरादाबाद में हैं, लेकिन पिछले दो दशक से जिस तरह से उत्तराखंड में रेलवे को लेकर विकास कार्य हो रहे हैं। इसे देखते हुए अब उत्तराखंड में रेलवे रेल मंडल मुख्यालय बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।