त्योहारी सीजन में उत्तराखंड को दो ट्रेनों की सौगात

त्यौहार का सीजन आने वाला है, इसलिए उत्तराखंड को त्योहार के सीजन में 2 नई ट्रेनों की सौगात मिली है। पहली ट्रेन देहरादून से चलेगी जिसका नाम देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस है, और दूसरी ट्रेन हरिद्वार से चलेगी जिसका नाम लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस है।

इन दोनों ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून के रेलवे स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों के संचालन की तिथि की घोषणा सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कर दी जाएगी।

इन दोनों ट्रेनों का संचालन त्योहारी सीजन में विशेष गाड़ियों के रूप में ही होगा। देहरादून नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस वातानुकूलित कुर्सी यान है, और दूसरी ट्रेन लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस हरिद्वार से चलेगी जोकि वातानुकूलित शयनयान है।