एक तरफ जहां सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई-नई योजनाएं ला रही हैं, वहीं वैज्ञानिक भी नए-नए प्रयोग कर रहे हैं, सीएसआईआर और सीएमईआरआई ने मिलकर एक विशाल सौर वृक्ष तैयार किया है, दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा सौर वृक्ष है।
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में यह विशाल वृक्ष CSIR के परिसर में स्थापित किया गया है , इस वृक्ष में 35 सौर पैनल लगाए गए है। जिसमें प्रत्येक में से 330 वाट बिजली मिलेगी। 35 पेनलों से कुल 11.5 किलोवाट बिजली प्राप्त होगी, जो कि एक साल में 12000 से 14000 यूनिट बिजली उत्पादित करेंगे। इस एक सौर वृक्ष की कीमत 7.5 लाख रुपये रखी गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह वृक्ष कृषि से सबंधित डेटाबेस जैसे मिट्टी का ph ,हवा का रुख व अन्य संबंधित कृषि उपकरणों को ऑपरेट करने के लिए ऊर्जा देगा । ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए यह वृक्ष वरदान साबित होगा।