PUB-G गेम की जगह अब आएगा नया स्वदेशी गेम फौ-जी(FAU-G)

0
143

तमाम चाइनीस ऐप बैन होने के बाद पब्जी गेम भी इंडिया में बैन हो गया, लेकिन पब्जी के बैन होते ही अभिनेता अक्षय कुमार ने एक नया गेम लांच करने के की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर की है, और इस गेम का नाम होगा फौ-जी (FAU-G), साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया है कि इस गेम की कमाई का 20 परसेंट देश के फौजियों की मदद के लिए होगा।

अक्षय कुमार के द्वारा इस खबर के अनाउंसमेंट के बाद देश में कई लोग उनके तारीफों के पुल बांध रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या यह पब्जी गेम को टक्कर दे पाएगा, इस गेम के फीचर्स गेम खेलने वाले धुरंधरों को पसंद आएंगे या नहीं।

मिली जानकारी के अनुसार, फौजी गेम (फीयरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स) को विकसित कर रही बेंगलुरु स्थित एनकोर गेम्स के सह-संस्थापक विशाल गोंदाल ने कहा कि इस गेम का नाम अक्षय कुमार ने ही रखा है। इस गेम पर पिछले कुछ महीनों से काम चल रहा है इस गेम में पहला लेवल गलवान घाटी पर स्थित

उन्होंने यह भी बताया कि, इस गेम के कुछ कॉन्सेप्ट्स अक्षय कुमार ने भी बताए हैं और साथ ही साथ इस गेम की कमाई का 20% हिस्सा फौजियों की मदद के लिए दान वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा