उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 11 IAS और 1 PCS का हुआ तबादला

0
138

उत्तराखंड शासन ने आज (सोमवार, 08 फरवरी 2021) 11 आईएएस और 1 पीसीएस अधिकारी का तबादला कर दिया । नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल के स्थान पर अब पौड़ी से धीराज सिंह गब्र्याल को नैनीताल जिले की जिम्मेदारी सौंपी है, नैनीताल डीएम सविन बंसल को अपर सचिव बनाया गया। चम्पावत में डीएम के तौर पर लोकप्रिय रहे आईएएस सुरेंद्र नारायण पांडेय को अल्मोड़ा, हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर को चम्पावत का जिलाधिकारी बनाया गया, पिथौरागढ़ से विजय कुमार जोगदाण्डे को पौड़ी भेजा गया है, अल्मोड़ा के डीएम नितिन भदौरिया को विद्यालयी शिक्षा का अपर सचिव बनाया गया, वहीं पिथौरागढ़ जिले की कमान आइएएस आनंद स्वरूप से दी गई है।

इनके साथ ही सौरभ गहरवार को मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ से मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार बनाया गया है। अनुराधा पाल को डिप्टी कलेक्टर देहरादून से मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ का जिम्मा दिया गया है। देखिये पूरी सूची ?

[ad id=’11174′]