विश्व रिकॉर्ड धावक 8 बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । फ़िलहाल वो जमैका में अपने घर पर ही होम आइसोलेशन में है । पिछले हफ्ते ही उन्होंने अपना 34 वा जन्मदिन मनाया है ।
जमैका हेल्थ मिनिस्ट्री ने उसैन बोल्ट के कोरोना पॉजिटिव होने की सोमवार को पुष्टि की थी । उसैन बोल्ट 100m ,200m, रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है । उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी करके कहा की वह जल्दी ही रिकवर होने की कामना करते है । और उन्होंने सभी लोगो को सुरक्षित रहने की अपील की ।
Stay Safe my ppl 🙏🏿 pic.twitter.com/ebwJFF5Ka9
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) August 24, 2020