पाकिस्तान के खिलाफ जेम्स एंडरसन ने बनाया नया रिकॉर्ड

0
125

  इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए है।

पहले से ही महान गेंदबाज का दर्जा हासिल कर चुके इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपनी झोली में डाल लिया है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि चोट के कारण काफी समय सक्रिय क्रिकेट से दूर रहने वाले जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने हाल ही में वापसी की है. और अब उन्होंने एक रिकॉर्ड के मामले में अपने ही देश के दिग्गज इयान बॉथम को पीछे छोड़ दिया है. निश्चित ही जेम्स एंडरसन का यह बड़ा कारनामा है. और उनकी नजरें और बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड पर जाकर टिक गई हैं।

बता दें कि एक बार और पांच विकेट लेकर टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में अपने ही देश के इयान बॉथम और भारत के रविचंद्रन अश्विन से आगे निकल गए हैं. बाथम और अश्विन ने 27 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं, तो जेम्स एंडरसन ने करियर में 28वीं बार इस खास कारनामे को अंजाम दिया.  37 साल के एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 40 रन देकर पांच विकेट लिए. एंडरसन अब पारी में सबसे अधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।