अब ट्रेन के निर्धारित समय से 90 मिनट पहले पहुंचना होगा रेलवे स्टेशन

0
189
ralway station

कोरोना काल में रेलवे द्वारा यात्रियों की स्क्रीनिंग में आ रही दिक्कत के चलते यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर डेढ़ घंटा पहले पहुंचना होगा, जिससे सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग समय से हो पाए।

सभी रेलकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि, अब जो रेलयात्री देर से आएंगे मतलब 90 मिनट पहले नहीं आएंगे उन यात्रियों को वापस लौटाया जाएगा।

रेलवे की तरफ से ऐसा नियम इसलिए चलाया गया है ताकि सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग सुविधा पूर्वक हो सके।

स्क्रीनिंग के दौरान केवल स्वस्थ यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी। यात्रा के दौरान चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

कुछ यात्री ट्रेन के निर्धारित समय से केवल 10 मिनट पहले आते हैं और विभिन्न प्रकार की मजबूरियों का हवाला देते हैं, लेकिन यात्रियों को अब हर हाल में रेलवे स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंचना होगा।

इस प्रकार के नियम का उद्देश्य यात्रियों के स्क्रीनिंग में हो रही असुविधा को दूर करना और यात्रा से पहले सभी जरूरी औपचारिकताएं समय से पूरा करना है।


उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के लिए फ़ेसबुक पेज से जुड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here