भारतीय सेना अब पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल- एलएसी) पर कंधे पर मिसाइल रखकर चीन की नापाक हरकतों की निगरानी करेगी।
भारतीय सेना को ऐसे मिसाइलों से लैस किया गया है, जिन्हें कंधे पर रखकर दागा जा सकता है, सटीक निशाना लगाया जा सकता है, यह मिसाइल हवा से हवा में मार करने में सक्षम है।
इस प्रकार की मिसाइलों से लैस जवानों को महत्वपूर्ण चोटियों पर तैनात किया गया है, जिससे जवान दुश्मन देश के विमानों पर नजर रख सके और उनके नापाक हरकतों के निगरानी कर सके और भारतीय वायु सीमा में घुसते ही उनके विमान को मार गिराए।
यह विशेष मिसाइलें जमीन से हवा में मार करने मे सक्षम, रूस से मंगाई गई है। इन मिसाइलों का उपयोग भारतीय थल सेना एवं वायु सेना द्वारा किया जाएगा।