हल्द्वानी से अल्मोड़ा यात्रा

0
310
Haldwani to Almora
Haldwani to Almora

कुमाऊँ के प्रवेश द्वार के नाम से जाना जाने वाला स्थान -हल्द्वानी से खूबसूरत अल्मोड़ा की सड़क यात्रा

इस विडियो में आप देखेंगे हल्द्वानी से कैसे हमने अपना सफर की शुरुआत की, हल्द्वानी के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन से होते हुए, काठगोदाम, रानीबाग, भीमताल, भवाली, कैंची आश्रम, गरमपानी, खैरना, सुयालबाड़ी, क्वारब, लोधिया होते हुए अल्मोड़ा पहुचे। यह मार्ग अत्यंत खूबसूरत और दिलचस्प नजारों को लिए हुए है। इस मार्ग में आपको कभी पहाड़, पहाड़ियों में बसे हुए खूबसूरत गाँव, साथ बहती नदियों, घाटियों के साथ साथ छोटे छोटे बाजार भी मिलते हैं। यह मार्ग उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों को उत्तराखंड के भावर (काठगोदाम व हल्द्वानी) क्षेत्र को जोड़ने की वजह से इस मार्ग में वाहनों का अधिक आवाजाही होती है। हल्द्वानी से काठगोदाम, रानीबाग, भीमताल, भवाली, खैरना, क्वारब, लोधिया होते हुए अल्मोड़ा पहुंचा जा सकता है। हल्द्वानी से भवाली तक चढ़ाई है, भवाली से कैंची धाम तक मार्ग ढलान लिए हुए है, कैंची धाम से क्वारब लगभग समतल है और फिर अल्मोड़ा तक मार्ग चढ़ाई लिए हुए है।

मार्ग में पहाड़ के अन्य क्षेत्रों जैसे नैनीताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, रानीखेत, द्वाराहाट, कौसानी, बेतालघाट आदि के लिए अलग अलग सड़के इसी रूट में से निकलती हैं।

विडियो YouTube चैनल में देखने के लिए क्लिक करें।


उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के लिए फ़ेसबुक पेज से जुड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here