अल्मोड़ा में 26 करोड़ से होंगे विकास कार्य

0
180

अल्मोड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विकास योजनाओं के लिए बजट अवमुक्त कर दिया गया है। जिले में जिला योजना के तहत 26 करोड़ से विकास कार्य किए जाएंगे। विभिन्न विकास कार्यों के लिए 26 करोड़ की धनराशि का बजट अवमुक्त कर दिया गया है, शीघ्र ही विभाग इस राशि से जिले में विभिन्न विकास कार्य करेंगे।

कोरोना संक्रमण के बाद अब धीरे-धीरे विकास कार्य पटरी पर लौटने लगें हैं। बजट मिलने के बाद विभाग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों में इस धनराशि को खर्च करेंगे। जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी जीएस कालाकोटी ने बताया कि, जिला योजना के तहत पांचवीं किस्त के तौर पर 26 करोड़ का बजट मिला है। इसमें से लगभग 25 करोड़ का बजट विभिन्न विभागों को विकास कार्य करने के लिए अवमुक्त कर दिया गया है।


उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के लिए फ़ेसबुक पेज से जुड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here