केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) स्कोर की वैधता सात साल से बढ़ाकर आजीवन

by Mukesh Kabadwal
0 views


भविष्य के अध्यापको के लिए कल एक अच्छी खबर आयी। सरकार ने  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) स्कोर की वैधता जीवन भर के लिए वेध कर दी है इससे टीचर्स की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा । इससे पहले परीक्षा का स्कोर कार्ड केवल ७ साल तक ही वैध होता था केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित होने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की वैधता सात साल से बढ़ाकर आजीवन कर दी गई है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 29 सितंबर को आयोजित 50वीं आम सभा की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

एनसीटीई की ओर से 13 अक्तूबर को जारी मिनट्स में कहा गया है कि आगे से होने वाले सीटीईटी की वैधता आजीवन होगी। उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूके -टीईटी) सात साल के लिए मान्य होती है। सीटीईटी की वैधता आजीवन होने के कारण यूके-टीईटी में भी इसकी मांग उठ सकती है।

सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाते हैं। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाते हैं।

सीटेट (CTET) के पहले के नियमों के अनुसार सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता 7 साल (रिजल्ट डेट के बाद से) की रहती थी। लेकिन अब यह आजीवन मान्य रहेगा।



Related Articles

Leave a Reply

error:
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00
%d bloggers like this:

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.