प्री प्राइमरी से ही स्कूली बच्चों को मिलेगा अब खाना और नाश्ता भी

0
189

बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि अब प्री प्राइमरी से ही स्कूली बच्चों को नाश्ता और खाना भी दिया जाएगा।

पहले मिड डे मील योजना में केवल दोपहर का भोजन पहली से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को दिया जाता था, लेकिन अब इस योजना में विस्तार हुआ है जिसके तहत प्री प्राइमरी के बच्चों को भी उनके स्वास्थ्य और पोषण को ध्यान में रखते हुए नाश्ता भी दिया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस योजना में विस्तार को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस योजना में विस्तार को लेकर अन्य राज्यों से भी सुझाव मांगे गए हैं।

प्री प्राइमरी के बच्चों को नाश्ता उपलब्ध कराने की बात तब सामने आई जब हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सुधार के दौरान बच्चों को पौष्टिक आहार देने के तहत पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराने की मांग उठी।

 

ऐसा माना जा रहा है कि अक्सर सुबह स्कूल आने से पहले बड़ी संख्या में बच्चे नाश्ता नहीं करते है। ऐसे में उनको स्कूल में नाश्ता भी उपलब्ध करवाने से उनके सेहत में भी सुधार होगा और बच्चे स्कूल से जुड़ाव भी महसूस करेंगे।