उत्तराखंड राज्य में हिमालय की गोद में बसा एक छोटा सा शांत और सुन्दर पर्यटक आकर्षण का केंद्र चौकोड़ी। जहां इतनी शांति हैं कि – सुनी जा सकती हैं, अपने धड़कनों की आवाज भी। जहां बर्फ से ढकी हिमालय शृखला से आती ठंडी ठंडी हवाओं को आप अपने चेहरे पर महसूस कर सकते हैं।
इस लेख में आप पाएंगे – चौकोड़ी कहाँ स्थित है, यहाँ की विशेषताएँ, यहाँ के मौसम, आस पास के आकर्षण, चौकोडी कैसे पहुचे, यहाँ कहाँ रुकें आदि की जानकारी, यानि वो सब कुछ जो आपके चौकोरी भ्रमण /ट्रैवल को बनायेंगी आसान और यादगार।
उत्तराखंड के कुमाऊँ मण्डल क्षेत्र में, दो जिले बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले की सीमा पर, और पिथौरागढ की बेरीनाग तहसील में है ये खूबसूरत स्थान। यह जगह चौकोर आकार मे दिखाई देती हैं, जिससे इसे नाम मिला चौकोरी या चौकोड़ी।
यहाँ आप पाते हैं अपने चारों ओर हरियाली, सामने दिखती विशाल हिमालय शृंखला, बांज, बुरांश, उतीश आदि के चौड़े पत्तीदार वृक्ष, घने जंगल, शांत आबोहवा और स्वच्छ वातावरण।
यहाँ पर्यटक आते हैं हिमालय की विशाल श्रंखला को देखने जिनमें से त्रिशूल, नंदाकोट, नंदादेवी, चौखम्भा, पंचाचुली आदि चोटियाँ प्रमुख हैं। हालांकि हिमालय तो कई अन्य स्थानों से भी दिखता है, पर यहाँ से दिखने वाली हिमालय शृखला को देख लगता है – जैस हाथ बढ़ा कर इन्हें छू लें।
इसके अलावा चौकोड़ी के अन्य आकर्षण है यहाँ से दिखने वाले घाटियों के सुंदर नज़ारे, वाइल्ड लाइफ जिनमें कांकड़, घुरड, लेपर्ड, जंगली मुर्गियाँ और कई तरह की बर्ड्स (रेजिडेंशियल और माइग्रेटेड) देखी जा सकती हैं।
ब्रिटिश पीरियड के चाय के बागान के बीच चहलकदमी , शांत आबोहवा और स्वच्छ वातावरण के बीच रीडिंग, राइटिंग, या बैठ कर आप कोई भी क्रिएटिव वर्क करते हुए, प्रकृति के सुंदर नजारों के साथ वक्त बिता सकते हैं। यहाँ आप सूर्योदय और सूर्यास्त का खुबसूरत और विहंगम दृश्य देख आनंदित हो सकतें हैं। चौकोड़ी एक ठंडा स्थान है, यहाँ हर मौसम में प्रकर्ति की अलग अलग रंग देखने को मिलते है।
चौकोड़ी देखने और अधिक जानने और यहाँ की खूबसूरती देखने के लिए यह विडियो देखें।
(उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें! आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)