Home News कोरोनाकाल में बद्रीनाथ धाम के ऑनलाइन दर्शन के लिए लगाए जाएंगे कैमरे

कोरोनाकाल में बद्रीनाथ धाम के ऑनलाइन दर्शन के लिए लगाए जाएंगे कैमरे

by Sunaina Sharma
badrinath ji

उत्तराखंड के चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड(CDMB) ने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप के चलते बद्रीनाथ धाम के ऑनलाइन दर्शन के लिए वहां पर कैमरे लगाए जाएंगे।

ऐसा कोविड-19 के प्रकोप के कारण भीड़भाड़ से लोगों के बचने के लिए किया जाएगा। उत्तराखंड के चारों धाम के ऑनलाइन दर्शन के लिए काम शुरू कर दिया गया है। ऑनलाइन दर्शन की शुरुआत सबसे पहले बद्रीनाथ धाम से की जाएगी।

ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उत्तराखंड के चारों धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री पर होगी, जिससे वायरल संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

मिली जानकारी के अनुसार, चारों धाम के महत्वपूर्ण चित्र और वीडियो को विभिन्न महत्वपूर्ण वेबसाइट पर लाइव दिखाया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग बोर्ड, मुख्यमंत्री की वेबसाइट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से की जाएगी।

चारों धाम के ऑनलाइन दर्शन स्थाई व्यवस्था नहीं होगी, स्थिति सामान्य होने पर इस व्यवस्था को हटा लिया जाएगा। सीडीएमबी के डाटा से पता चला है कि 30 अगस्त 2020 तक 21670 यात्रियों ने चार धाम पोर्टल्स का दौरा किया है।

बद्रीनाथ धाम की सम्पूर्ण जानकारी देता वीडियो देखें ?


उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के लिए फ़ेसबुक पेज से जुड़ें।

You may also like

Leave a Comment

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00