उत्तराखंड में 1 नवंबर से खुलेंगे स्कूल

by Sunaina Sharma
545 views


लंबे समय से covid-19 के कारण सभी स्कूल कॉलेज बंद है। लेकिन उत्तराखंड राज्य में बंद स्कूल 1 नवंबर से खुलेंगे। जिनमें अभी केवल दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आने की अनुमति होगी। यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग जल्दी ही एस.ओ.पी. जारी करेगा।

यह निर्णय आने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखकर लिया गया है। यह निर्णय प्रदेश के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के लिए है। फिलहाल अभी केवल दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए ही यह निर्णय लिया गया है। 11वीं और अन्य कक्षाओं के लिए अभी यह निर्णय नहीं लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि, यह फैसला सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है।

इससे पहले अन्य दो राज्यों में कॉलेज खुलने से कोरोना के मामले बढ़े हैं। इसलिए शुरुआत में स्कूल को एक महीने तक संचालित करके देखा जाएगा, और प्रदेश सरकार द्वारा पूरी सावधानी बरती जाएगी। यदि सब कुछ सामान्य रहा तो अन्य कक्षाओं को भी संचालित करने की अनुमति दी जा सकती है।

 



Related Articles

Leave a Comment

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.