उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि, मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना के अंतर्गत यदि कोई सोलर प्लांट लगवाता है तो, सरकार की तरफ से उसे ₹4.50 प्रति यूनिट की दर से लगभग ₹15000 मासिक भुगतान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना प्रदेश में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों और बेरोजगार लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है, इस योजना के लिए खाका तैयार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति 25 किलोवाट तक का सोलर प्लांट लगवाने का इच्छुक है तो, सरकार उसे सब्सिडी भी प्रदान करेगी। योजना के लिए सब्सिडी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग की गाइड लाइन के अनुसार दी जाएगी।
सोलर प्लांट लगवाने वाले व्यक्ति के साथ सरकार भी करार करेगी और सरकार उत्पादित बिजली को खरीद भी सकती है। इस योजना के तहत करीब 10000 लोगों को रोजगार मिल सकता है और साथ ही साथ बेहतर आय भी होगी।
उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के लिए फ़ेसबुक पेज से जुड़ें।