केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दिल्ली में DGNCC मोबाइल प्रशिक्षण ऐप लॉन्च करेंगे, यह ऐप NCC कैडेट्स के लिए देश भर में ऑनलाइन प्रशिक्षण के संचालन में सहायता करेगा
पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 173 सीमा और तटीय जिलों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी एनसीसी के विस्तार की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था, कि सीमा और तटीय जिलों में एनसीसी का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमाई एवं तटीय जिलों में लोगों को आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा और युवाओं को सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि राजनाथ सिंह ने एनसीसी को लेकर इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सीमा और तटीय जिलों में 1,000 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों की पहचान की गई है जहां एनसीसी की शुरुआत की जाएगी।
उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के लिए फ़ेसबुक पेज से जुड़ें।