हरिद्वार कुंभ 2021: बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश, कराना होगा आरटी पीसीआर टेस्‍ट

0
135

 हरिद्वार कुम्भ पर्व 2021 : बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश, जानिए कहाँ कराना होगा रजिस्ट्रेशन!

11 फरवरी और 16 फरवरी को होने वाले कुंभ के पर्व स्नान के लिए जिला प्रशासन ने एसओपी जारी कर दी है। इस एसओपी के अनुसार 72 घंटे पूर्व की कोविड-मुक्त होने की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट लानी होगी। बिना रिपोर्ट के श्रद्धालुओं को बॉर्डर से लौटा दिया जाएगा। साथ ही 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ की वेबसाइट www.haridwarkumbhmela2021.com पर आवेदन करना अनिवार्य होगा। इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको दाहिनी ओर Travel Registration पर क्लिक करना होगा(देखें ऊप्पर की image)। क्लिक करने की बाद आपको एक नयी वैबसाइट (https://dsclservices.org.in/kumbh) में redirect कर दिया जाएगा। जहां आपको नीचे दिख रहा फॉर्म खुलेगा, जिसमे अपनी जानकारी भर सबमिट करना होगा।

 

डीएम ने सी रविशंकर ने बताया कि, स्नान के दौरान 6 फुट की सामाजिक दूरी, सेनेटाइजेशन, मास्क पहनना जरूरी होगा। उधर एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस के मुताबिक 10 फरवरी से जिले की सभी सीमाओं पर चेकिंग शुरू कर दी जाएगी। बिना नेगेटिव रिपोर्ट के किसी को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी

[ad id=’11174′]