Uttarakhand : कुमाऊं की 7 सबसे खूबसूरत जगह, क्या पता इनमे से एक आपका भी शहर हो!

by Pooja A
1.4K views


Hill-Station-Uttarakhand-Feature

उत्तराखंड : जब भी बात कहीं घूमने की आती है, खूबसूरत जगह की आती है, तो ऐसे स्थान का विचार आता है, जहां पर सुकून के पल बिताए जा सके, जहां पर व्यस्त रहते के लिए काफ़ी विकल्प हों, करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ हो आदि। ऐसे में हमेशा उत्तराखंड का नाम सबसे ऊपर आता है। यहां के कुमाऊं के बारे में आप कितना जानते हैं? शायद बेहद कम, अगर ऐसा है तो आपको बता दें कि कुमाऊं में इतनी खूबसूरत जगह हैं। जहां आप अपने दोस्तों, पार्टनर और परिवार संग समय बिता सकते हैं। ये जगह पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। तो चलिए जानते हैं कुमाऊं की कुछ जगहों के बारे में। उत्तराखंड सबका ही एक पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां के हिल टाउन और एडवेंचर एक्टिविटी लोगों का दिल जीत लेते हैं. लेकिन क्या आप कुमाऊं कभी गए हैं. तो चलिए जानते हैं कुमाऊं की कुछ जगहों के बारे में। आपको कुमाऊं की खूबसूरत जगहों के यात्रा करवाते हैं. कुमाऊं उत्तराखंड के दो हिस्सों में से एक है। इसका दूसरा हिस्सा गढ़वाल है। कुमाऊं में ऐसी बहुत सारी जगहें हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।

कौसानी

ये एक पर्वतीय पर्यटक स्थल है. ये लगभग 6075 की ऊंचाई पर बसा है. कौसानी को भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. ये खूबसूरत नजारों के लिए लोकप्रिय है. इसके अलावा आप यहां से नंदाकोट, त्रिशूल और नंदा देवी पर्वत का भव्य नजारा देखने का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

रानीखेत

रानीखेत अल्मोड़ा जिले का एक सुंदर हिल स्टेशन है. ये हिमालय के लिए एक बेहतरीन गेटअवे है. इस जगह को झूला देवी मंदिर के लिए भी जाना जाता है. मंदिर देखने के अलावा पर्यटक यहां ट्रैकिंग कर सकते हैं. यहां आप लाल मुख वाला बंदर, पाइन नेवला, सियार, लाल लोमड़ी, लंगूर जैसे कई जानवरों की प्रजातियां देख सकते हैं।

नैनीताल

नैनीताल एक मशहूर टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन है. इस जगह पर आप परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं. यहां आप नैनी झील और नैना देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा आप नैना पीक के साथ और कई जगहों का आनंद ले सकते हैं।

मुनस्‍यारी

मुनस्‍यारी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. बर्फीली पहाड़ियों के कारण इसे मिनी कश्मीर भी कहा जाता है. ये एक खूबसूरत गांव हैं, जहां आपको पंचाचूली पहाड़ का भव्य नजारा देखने को मिलता है. ट्रैकिंग के सफर के दौरान यहां आप आसपास के प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं।

मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर  नैनीताल जिले में स्थित है. ये बेहद मशहूर धार्मिक स्थल है. यहां की पहड़ियों पर एक मंदिर है. ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. ये मंदिर ‘मुक्तेश्वर मंदिर’ के नाम से प्रसिद्ध है. माना जाता है कि  मुक्तेश्वर धाम लगभग 350 साल पुराना है।

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ उत्तरखंड का एक शहर है. इस जगह का वातावरण बेहद शांत और सुखद है. इसके पड़ोस में नेपाल है. इस जगह पर आप प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां के प्राचीन मंदिर और किले काफी मशहूर हैं, जो कि पाल औरचंद वंश के समय के हैं।

भीमताल

नैनीताल जिले में स्थित भीमताल एक शहर है. यहां आप भीमताल झील, विक्‍टोरिया बांध, मछलीघर और कारटोटाका नाग मंदिर देख सकते हैं।



Related Articles

Leave a Comment

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.