उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य का पहला इंटरनेशनल हवाई अड्डा जल्द भी उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के पंतनगर मे 1100 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा।
इस एयरपोर्ट के बनने के बाद प्रदेशवासियों को देश विदेश यात्रा करना सुविधाजनक हो जाएगा और समय की बचत भी होगी।
उत्तराखंड के इस एयरपोर्ट के बनने से प्रदेश के अन्य मुख्य शहरों, देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए भी हवाई यात्राएं शुरू होंगी। पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करना पहले से और भी सुगम हो जाएगा। देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी सीधे उत्तराखंड पहुंचना आसान हो जाएगा, मुख्यतः उन पर्यटकों के लिए जो विशेषतया उत्तराखंड के पर्यटन स्थल घूमने आना चाहते है, क्योंकि अब वे सीधे उत्तराखंड में लैंड कर सकेंगे।
पंतनगर हवाई अड्डा अब तक केवल छोटी उड़ाने ही संचालित करता था, परंतु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन जाने के बाद बैंकॉक, लंदन, न्यूयॉर्क जैसी उड़ाने भी भर पाएगा, साथ ही साथ बड़े यात्री विमानों और बोइंग/एयरबेस का संचालन भी किया जा सकेगा।
पंतनगर हवाई अड्डा उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित महत्वपूर्ण एयरपोर्ट है। विशिष्ट भौगोलिक स्थिति एवं पर्यटक स्थलों के नजदीक होने के कारण यह हवाई अड्डा यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। हवाई अड्डे के प्रथम चरण के निर्माण में रनवे का निर्माण प्रस्तावित है, द्वितीय चरण के निर्माण में हवाई अड्डे का विस्तार किया जायेगा।
वर्तमान समय में पंतनगर एयरपोर्ट के नजदीक 500 – 600 भवनों में लगभग 5 – 6 हजार आबादी रहती है, जिससे हवाई अड्डे का विस्तार संभव नहीं हो पा रहा था, परंतु अब नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए पंतनगर विश्वविद्यालय की भूमि का चयन विभिन्न विकल्पों में किया जाएगा। यह हवाईअड्डा आधुनिकतम सुविधाओं से लैस होगा, पर्याप्त पार्किंग स्थल और अधिकतम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा।
एयरपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के द्वारा किए गए निरीक्षण में प्री फीजिबिलिटी रिपोर्ट, सर्वे की रिपोर्ट में तकनीकी रूप से पंतनगर विश्वविद्यालय की 1072 एकड़ भूमि के विकल्प को उपयुक्त पाया गया है।
(उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ग्रुप से जुड़ें! आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)