अब गरीबों के बच्चे बोल पाएंगे फर्राटेदार इंग्लिश……..

0
143

उत्तराखंड में अब सरकार अंग्रेजी स्कूल खोलने जा रही है.. इस तरह अब प्रदेश में गरीब परिवारों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में फराटे दार अंग्रेजी बोल सकेंगे। दरअसल उत्तराखंड में शिक्षा विभाग सीबीएसई के पैटर्न पर स्कूल खोल रहा है। सरकार प्रदेश भर के सभी ब्लॉक में 2 स्कूलों को चिन्हित कर इन्हें अटल उत्कृष्ट स्कूल खोलने जा रहा है। शिक्षा विभाग के तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश भर के सभी ब्लॉक में 2 स्कूलों को सीबीएसई पैटर्न पर अटल उत्कृष्ट स्कूल के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसका मकसद अब गरीब परिवार के छात्रों को भी अंग्रेजी माध्यम के समकक्ष शिक्षा देना है। राज्य में इसके बाद अब गरीब परिवार के छात्र भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा पाएंगे और पब्लिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कंपटीशन में फाइट दे सकेंगे। इस कड़ी में आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कुल 190 अटल उत्कृष्ट स्कूल खोले जाने को लेकर स्वीकृति दी है।