‘आईपीएल 2020’ सभी आईपीएल टीमें UAE पहुंची

by Mukesh Kabadwal
529 views


आईपीएल 2020 का आगाज़ जल्दी ही होने वाला है, IPL की सभी 8 टीम  UAE पहुंच चुकी है । सभी टीमों के सदस्य कोविड़ टेस्ट के बाद ही मैदान मैं ट्रेनिंग के लिए उतरेंगे तब तक सभी टीम QUARNTINE रहेंगी। 19 सितंबर से होने वाले आईपीएल से पहले सभी टीम अभ्यास मैच खेलेंगी।

चेंनई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर बंगलौर पुरे आईपीएल सीजन में दुबई में रहेगी जबकि कोलकाता नाईट राइडर्स आबू धाबी में अपना पूरा सेशन रहेगी। KKR के खिलाडी शुक्रवार को UAE पहुंचे  है।

कल कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपने QUARNTINE रूम की तस्वीरें साझा की थी टीम शहर के रिट्ज-कार्लटन होटल में ठहरी हुई है। कोलकाता नाईट राइडर्स के सभी भारतीय खिलाडी UAE में है । जल्दी ही विदेशी खिलाडी भी उनसे जुड़ेंगे कुछ विदेशी खिलाडी अभी केर्बियन प्रीमियर 2020 (CPL2020) खेल रहे है। वो इसके बाद ही टीम में शामिल होंगे। कोलकाता नाईट राइडर्स ने इस बार टीम में काफी बदलाव किये है। इस बार टीम का इरादा अपना तीसरा आईपीएल टूरनामेंट जितने का होगा। 15.5करोड़ में खरीदे गए इस सीजन के  सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई  खिलाडी पेट कमिंस भी कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से इस बार आईपीएल खेलेंगे।

दो बार की चैंपियन इस टीम ने  EOIN MORGAN,TOM BANTON, CHRIS GREEN जैसे प्लेयर खरीदे है जो टीम को मजबूती प्रदान करेंगे वही  ब्रैंडन मैकुलम टीम के हेड कोच व कप्तान दिनेश कार्तिक मिलकर आगामी सत्र में टीम के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।


उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के लिए फ़ेसबुक पेज से जुड़ें।



Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.