हल्द्वानी में तैयार हुआ देश का पहला वानस्पतिक जुरासिक पार्क

0
363

‘जुरासिक पार्क’ नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में बनाया गया है। पार्क में डायनासोर और पौधों की प्रजातियों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जो जुरासिक अवधि (201मिलियन वर्ष पहले से 145 मिलियन वर्ष पहले) से बच गए हैं।

वन विभाग के अधिकारियों ने टी ओ आई को बताया कि पार्क जो 1 एकड़ में फैला है, अनुसंधान कार्य में भी मदद करेगा और जो राशि की योग के दौरान मौजूद पौधों की प्रजातियों को संरक्षित करेगा भारत में कई सुविधाएं हैं जो जुरासिक युग के डायनासोर को दर्शाती है।

हालांकि, हल्द्वानी में पार्क पहली सुविधा होगी जहां पौधों की प्रजातियां भी प्रदर्शित होंगी, “मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि वन विभाग ने वनस्पति वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की मदद से पौधों की प्रजातियों की पहचान की है-जिंको बिलोबा सीकड फर्न लिवरवर्ट्स, हॉर्सटेल, मोसेस और कोनिफर जो “पार्क में लगाए गए हैं।

शंकुधारी पौधे भी जुरासिक काल में ही विकसित हुए और जुरासिक काल के अंत तक मौजूद रहे इन्हीं वनस्पतियों को खाकर डायनासोर लंबे समय तक जीवित रहे।

इस पार्क में विभिन्न प्रकार के फूल पौधे लगाए गए हैं। जो कि काफी पुराने फूल पौधों की प्रजातियों में से है। यहां पर मिट्टी पत्थर और मसालों का काफी जबरदस्त संग्रहालय भी तैयार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here