Home Miscellaneous ग्रीन फ़ास्ट फ़ूड वैन

ग्रीन फ़ास्ट फ़ूड वैन

by Mukesh Kabadwal
rooftop food van

रूफ टॉप रेस्टोरेंट तो आपने कई देखे/ सुने होंगे, और वहां फ़ूड भी लिया होगा, अब आप रूफ टॉप वैन में फ़ूड का भी आनंद ले सकते, हरे भरे प्रकृति से आच्छादित स्थान में, वैन से आती स्वादिष्ट भोजन की महक और चारों और बिखरे मनोरम दृश्यों आपका स्वाद कई गुना बड़ा देंगे। जगह का अधिकतम उपयोग करने की यह पहल और स्वरोजगार का यह अंदाज़ निश्चित ही प्रशंसनीय है।

आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये फ़ास्ट फ़ूड वेन लोगो को बहुत आकर्षित कर रही है। सबका मन है गाड़ी की छत पर बेठकर फ़ास्ट फ़ूड का आनंद लेने का, यह आईडिया बहुत ही शानदार है। ज्योलिकोट – भवाली मार्ग पर कुछ क्षेत्रीय युवाओ की यह बहुत ही शानदार पहल है। गाड़ी की ग्रीनरी भी बहुत अच्छी है। हरे भरे पहाड़ो के बीच यह फ़ास्ट फ़ूड वेन फ़ास्ट फ़ूड प्रेमियों को बहुत भा रही है। आप भी कभी इस मार्ग से निकले तो इस ग्रीन वैन के फ़ास्ट फ़ूड का लुफ्त ले सकते है।

You may also like

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00