लंबे समय से लॉकडाउन के कारण पर्यटक नैनीताल और राज्य के अन्य पर्यटक स्थलों पर नहीं जा पा रहे थे या बहुत कम संख्या में पहुंच रहे थे। लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद और पर्यटन से प्रतिबंध हटने के बाद, पहली बार इन दिनों भारी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही नैनीताल में देखी जा रही है।
इन दिनों पर्यटकों द्वारा होटलों की बुकिंग के लिए अधिक पूछताछ बढ़ गई है। लोकडाउन के बाद पहली बार अधिक संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं , 2 अक्टूबर से लगातार दो 3 दिन तक छुट्टी होने के कारण सैलानी एडवांस में होटल बुकिंग करा रहे हैं, और अभी भी एडवांस बुकिंग जारी है। 2 अक्टूबर, शुक्रवार के दिन गांधी जयंती और उसके बाद शनिवार और रविवार के कारण लगातार तीन दिन छुट्टी होने के कारण पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने का अनुमान है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शाह उम्मीद जताते हैं कि अक्टूबर से पर्यटन व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी।
पर्यटक अब खुशी-खुशी अधिक मात्रा में नैनीताल घूमने आ रहे हैं, शाह का कहना है कि लोगों द्वारा होटलों में बुकिंग के लिए पूछताछ बढ़ गई है।
यदि आप भी नैनीताल घूमने जा रहे हैं तो, पर्यटक स्थल का लुफ्त उठाएं परंतु सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखें एवं मास्क लगाकर जाए और सैनिटाइजर भी साथ रखें।
नैनीताल की संपूर्ण जानकारी इस वीडियो के माध्यम से देखें ??
उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के लिए फ़ेसबुक पेज से जुड़ें।