Uttarakhand चार धाम यात्रा, केदारनाथ धाम में 2023 में घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी से यात्रा का किराया

0
111
uttarakhand horse mule in Kedarnath

Uttarakhand Char Dham Yatra, fare for travel by horse-mule and Dandi-Kandi in Kedarnath Dham in 2023

उत्तराखण्ड में 2023 में Kedarnath केदारनाथ धाम की यात्रा इस वर्ष 25 अप्रैल से शुरू हो रही है। यात्रा में लाखों तीर्थयात्री घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी से यात्रा करते हैं। इस वर्ष किराये की सभी दरों में व्यवस्था शुल्क सहित दस फीसदी का इजाफा किया गया है।

केदारनाथ यात्रा के लिए जिला प्रशासन और जिला पंचायत ने घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी व पालकी की दरें निर्धारित कर दी है। सोनप्रयाग से बेस कैंप केदारनाथ तक घोड़ा-खच्चर से जाने के लिए यात्रियों को 3000 रुपये भुगतान करना होगा जबकि 2022 में इतनी सोनप्रयाग से बेस कैंप तक 2740 रुपये किराया था।

इसके अलावा इस बार केदारनाथ से सोनप्रयाग वापसी के लिए 2100 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। वहीं, गौरीकुंड से केदारनाथ तक डंडी से यात्रा करने पर यात्रियों को वजन के हिसाब से 7000 से 9000 रुपये तक भुगतान करने होंगे।

Char Dham Yatra Guide : देखे वीडियो

घोड़ा-खच्चर से केदारनाथ जाने का किराया

From To Distance (Km) Rate 2023 Rate 2022
सोनप्रयाग Sonprayag केदारनाथ बेस कैम्प Kednarnath Base Camp 19 ₹3000 ₹2740
सोनप्रयाग Sonprayag लिंचोली Lincholi 16 ₹2100 ₹1940
सोनप्रयाग Sonprayag भीमबली Bhimbali 11 ₹1500 ₹1390
गौरीकुंड Gaurikund केदारनाथ बेस कैम्प Kednarnath Base Camp 14 ₹2750 ₹2540
गौरीकुंड Gaurikund लिंचोली Lincholi 11 ₹2000 ₹1840
गौरीकुंड Gaurikund भीमबली Bhimbali 06 ₹1000 ₹940
भीमबली Bhimbali केदारनाथ बेस कैम्प Kednarnath Base Camp 08 ₹1550 ₹1440
लिंचोली Lincholi केदारनाथ बेस कैम्प Kednarnath Base Camp 03 ₹850 ₹790

हाँ अगर आप पैदल चलने में ज़्यादा मुश्किल महसूस नहीं करते, और इस यात्रा में पैदल चलना चाहेंगे, तब अब आप इस यात्रा में पैदल चलकर और भी ज़्यादा पैसा बचा पायेंगे