हमें कई बार आवश्यकता होती – हाई क्वालिटी रॉयल्टी फ्री इमेजेज, जिनसे कोई कॉपीराइट इशू न हो! इसके लिए उपर्युक्त तरीका है – वेबसाइट में अपनी द्वारा खींची अथवा अपने किसी परिचित द्वारा ली गयी तस्वीर पर अनुमति लेकर वेबसाइट में उपयोग करें। लेकिन कई बार हमारे पास अपने लेख से जुडी तस्वीरें नहीं होती तब – हम स्टॉक फोटोग्राफी की बहुत सी वेबसाइट जो ऑनलाइन फोटो बेचती हैं से खरीद सकते हैं। लेकिन जब हमारा बजट इसके लिए अनुमति नहीं देता तब बिना कुछ खर्च किये ऐसी तस्वीरें पाने के लिए कुछ वेबसाइट के बारे में जानेंगे, साथ ही यह भी जानेंगे कि गूगल में कॉपीराइट फ्री इमेजेज कैसे ढूंढें। जब हम गूगल में सर्च करते हैं, तो सर्च रिजल्ट में आने वाली सारी इमेजेज रोयल्टी फ्री नहीं होती, बहुत सारी इमेजेज कॉपीराइट प्रोटेक्टेड होती हैं, जिनका बिना इजाजत – व्यासायिक उपयोग करना गैर क़ानूनी हैं, इसलिए जाने – अनजाने कई बार लोगों को कानूनी कार्यवाही का सामना करना होता है। ऐसे में जब आपको अपने किसी प्रोजेक्ट या डिजाईन के लिए किसी इमेज की आवश्यकता हो… तब क्या करें? सोशल मीडिया के लिए कोई पोस्ट बनानी हो, या किसी वेबसाइट में उपयोग करने के लिए। या किसी प्रेजेंटेशन में – अक्सर हमें जरुरत पढ़ती हैं, अच्छे resolution की हाई क्वालिटी इमेजेज की। जब आप गूगल में इमेज सर्च करते हैं तो हर इमेज – कॉपीराइट फ्री नहीं होती, इसके लिए हमें फ़िल्टर लगाने होते हैं। कैसे गूगल में फ़िल्टर लगा सकते है और किन साइट्स में रोयटली फ्री इमेजेज ला सकते है यह जानने के लिए देखें यह विडियो : https://youtu.be/51pKKrmuKn0 अच्छे फोटोग्राफ्स के लिए बड़ी कम्पनीज – प्रोफेशनल फोतोग्रफेर्स को hire करती हैं अथवा कई वेबसाइटस से अच्छी क्वालिटी और ज्यादा resolution की प्रोफेशनल फोटोज खरीदते हैं। लेकिन जब हमारा बजट हमें allow नहीं करे फोटो खरीदने को… तो कॉपीराइट फ्री इमेजेज के लिए आप इन websites में जा सकते हैं. Pexels.com Pixabay.com FreePik.com जब आपको फ्री स्टॉक इमेजेज में अपनी जरुरत से जुडी तस्वीर न मिले तो – ये कुछ वेबसाइटस हैं – जहाँ कुछ शुल्क का भुगतान कर फोटोज ख़रीदे सकते है। Fotolia.com 123RF.com Dreamstime.com Shutterstock.com iStock.com Thinkstock.com gettyimages.in