
उन्होंने मुझसे पूछा … सर अगर आपके पास 2 मिनट का समय है?, तो उनके होटल के कमरे देख सकता हूं। मुझे अच्छा लगेगा, और नेक्स्ट टाइम मैं उनके होटल में ठहर सकता हूं। वह मुझे लेकर फर्स्ट फ्लोर के एक कमरे में पहुंची। लगभग ढाई सौ स्क्वायर फिट का कमरा, वुडन फ्लोरिंग, सेंट्रल हीटिंग, एक तरफ स्टडी टेबल और ड्रेसिंग टेबल, दूसरी तरफ क्वीन साइज बेड, 32 इंच की टीवी, दो बड़े साइज के विंडो और विंडो के साथ ही कॉफी टेबल और दो सिंगल सीटर सोफा। फिर उन्होंने बाथरूम दिखाया, 24 घंटे गर्म पानी, बाथटब और सारे टॉयलेट्रीस। मुझसे कहा सर आप आपके लिए रूम रेंट में भी मैं 20% डिस्काउंट कर दूंगी। हम बातें करते हुए नीचे उतरे। उन्होंने अपने होटल का कार्ड दिया, और कहा, सिर्फ मुझे फोन कर देंगे, या मेल कर देंगे, तो हम आपको एयरपोर्ट से भी पिक कर लेंगे। ब्रेकफास्ट में हम आपके लिए … पराठा या पूरी सब्जी भी बना देंगे। ब्रेकफास्ट कंप्लीमेंट्री हैं। मुझे होटल के गेट तक छोड़ने आई। उसके बाद जब भी मैं काठमांडू गया, मैं उनके होटल में ही ठहरा। बाद में मेरी जान पहचान होटल के मालिक से भी हो गई। उनकी नेवारी थाली अद्भुत है। और सबसे अद्भुत था, उस महिला का कस्टमर रिलेशनशिप मैनेज करने का तरीका। … मैं अपने व्यापार में उन्हें फॉलो करने का कोशिश करता हूं।
काठमांडू, नेपाल की जानकारी देता विडियो देखें ?
उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के लिए फ़ेसबुक पेज से जुड़ें।