घर बैठे बैठे राशन कार्ड में मोबाइल नंबर और पता यूं करें अपडेट

0
122

क्या आपके राशन कार्ड (Ration card) में आपका पुराना पता या फिर पुराना मोबाइल नंबर है! यदि हाँ, तो जानेंगे कि आप अब इसे कैसे घर से ही अपडेट कर सकते हैं।

ज्ञात हो कि हाल में ही केंद्र सरकार ने पूरे देश में वन नेशन वन कार्ड पॉलिसी को लागू किया है, जिसके बाद आप अपने राशन कार्ड के द्वारा, पूरे देशभर में कहीं भी राशन प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दिये गए निर्देशों का पालन करें और अपने राशन कार्ड की जानकारी सुधारे –

> सबसे पहले भारत के आधिकारिक पीडीएस पोर्टल (www.pdsportal.nic.in) पर जाएं, कुछ इस ? तरह से आपको साइट दिखेगी।


> इसके बाद अपने राज्य सरकार के पोर्टल टैब पर जाएं, ?

> यहां आपको राज्यों की सूची मिलेगी ?,

> अपने संबंधित राज्य का चयन करें,

> अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,

>> फिर पता बदलने लिए आपको अपने राज्य के हिसाब से सही लिंक को सलेक्ट करना होगा।  यह सभी प्रदेशों के अनुसार अलग अलग अलग होगा,
>> अब यहां आपको अपना आईडी और पासवर्ड प्रविष्ट करना होगा,
>> फिर आपको सभी मांगी हुई आवश्यक जानकरी को भरना होगा और फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा,
फिर आप आवेदन पत्र का एक प्रिंट करा कर रख लें।

मोबाइल नंबर कैसे करे अपडेट
अगर आप दिल्ली राज्य से हैं तो अपने संपर्क नंबर तो update करने के लिए, आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट के इस पेज ? https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/UpdateMobileNumber.aspx पर जाना होगा। यहां आपको Update Your Registered Mobile Number का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी। यहां पहले कॉलम में आपको Aadhar Number of Head of Household/NFS ID लिखना होगा।
यह भी पढ़ें: खुलवा रखा है सुकन्या समृद्धि अकाउंट तो इस तरह चेक करें बैलेंस, मिलता है बड़ा फायदा…!
वहीं तीसरे कॉलम में परिवार के मुखिया का नाम लिखना होगा और आखिरी कॉलम में आपको अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद सेव करने के बाद आप आगे बढ़ जाएं. और इसके बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।

यह भी पढ़े ?

राशन कार्ड से जुड़ी आवश्यक खबर, 30 जनवरी तक जुड़वा लें अपना नाम

[ad id=’11174′]