कॉर्बेट ने उत्तराखंड को दिलाई विदेशों में पहचान: त्रिवेंद्र

0
199

गुरुवार सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने धनगढ़ी में कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि कॉर्बेट पार्क उत्तराखंड की पहचान है, उत्तराखंड को विदेशों में पहचान दिलाने वाला कॉर्बेट नेशनल पार्क ही है। कॉर्बेट में अब वनाधिकारी वन्यजीवों की गतिविधियों और सुरक्षा पर ध्यान देते हैं। कॉर्बेट में बाघ बढ़ने से उत्तराखंड का नाम जरूर बढ़ा है, लेकिन सरकार और अफसरों की चुनौतियां बढ़ गई हैं। वर्षों पहले वन्यजीवों की सुरक्षा स्थानीय लोगों के हाथों में थी।

वन्यजीवों के सुरक्षा के लिए जंगल के आस-पास रहने वाले लोगों को भी आगे आना चाहिए। कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के घनत्व के मामले में विश्व में पहले स्थान पर है। पर्यटक बाघ देखने के लिए कॉर्बेट आते हैं। खासकर विदेशियों में कॉर्बेट पार्क के प्रति उत्सुकता बढ़ती जा रही है। कॉर्बेट की महत्वता ही है कि आज विदेशी कॉर्बेट का नाम सुनते ही, उत्तराखंड आते हैं। उन्होंने कहा कि पार्क में लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है। इसके पीछे कॉर्बेट प्रशासन की मेहनत है।


उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के लिए फ़ेसबुक पेज से जुड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here