हरिद्वार : जिस वर्ष कुंभ लगता है उस वर्ष कुछ पवित्र और प्रमुख तिथियों को कुंभ का स्नान होता है जिसे शाही स्नान के समान ही पुण्यदायी माना गया है। कुंभ का पहला शाही स्नान महाशिवरात्रि के दिन 11 मार्च को होगा। इसी दिन अखाड़े के संन्यासी कुंभ का पहला शाही स्नान करेंगे। आइए जानें 2021 के हरिद्वार कुम्भ की प्रमुख स्नान तिथियाँ
कुंभ में स्नान की प्रमुख तिथियां निम्न प्रकार हैं
1. मकर संक्रांति 14 जनवरी गुरुवार
2. पौष पूर्णिमा 28 जनवरी गुरुवार
3. मौनी अमावस्या 11 फरवरी गुरुवार
4. फाल्गुन संक्रांति 12 फरवरी, शुक्रवार
5. वसंत पंचमी 16 फरवरी, मंगलवार
6. आरोग्य रथ सप्तमी 19 फरवरी, शुक्रवार
7. भीमाष्टमी 20 फरवरी, शनिवार
8. माघी पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार
9. महाशिवरात्रि 11 मार्च गुरुवार (प्रथम शाही स्नान)
10. फाल्गुन शनैश्चरी अमावस्या 13 मार्च शनिवार
11. चैत्र संक्रांति 14 मार्च, रविवार
12. महाविषुव दिवस 20 मार्च शनिवार
13. वारुणी पर्व 9 अप्रैल शुक्रवार। इस दिन सुबह 3 बजकर 16 मिनट से 4 बजकर 57 मिनट तक स्नान करना ग्रहण में स्नान के समान पुण्यदायी होगा।
14. चैत्र अमावस्या 12 अप्रैल (सोमवती अमावस्या) (दूसरा शाही स्नान)
15. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 13 अप्रैल मंगलवार (चैत्रनवरात्र, नव संवत् आरंभ)
16. मेष संक्रांति पुण्यकाल 14 अप्रैल बुधवार (तीसरा और प्रमुख शाही स्नान)
17. श्रीरामनवमी 21 अप्रैल, बुधवार
18. चैत्र पूर्णिमा 27 अप्रैल, मंगलवार (अंतिम शाही स्नान)
19. वैशाख भौमवती अमावस्या 11 मई
20. अक्षय तृतीया परशुराम जयंती 14 मई शुक्रवार
21. ज्येष्ठ संक्रांति 14 मई शुक्रवार
22. आद्य गुरु शंकराचार्य जयंती 17 मई सोमवार
23. श्रीगंगा जयंती 18 मई मंगलवार
24 वैशाख पूर्णिमा 26 मई बुधवार (कुंभ का अंतिम स्नान)
[ad id = ‘11174’]
यह भी पढे